शनिवार, 30 जून 2012

HIMACHAL RING ROAD हिमाचल रिंग रोड


हर साल की तरह इस साल भी अपना एक धमाकेदार हिमालय यात्रा का कार्यक्रम कई महीने पहले से ही बना लिया गया था। इस साल हिमाचल प्रदेश के रिंग रोड करने का बना लिया गया है वैसे तो हर साल जुलाई में- मैं व मेरे साथी बाइक से ही यात्रा करना पसन्द करते है लेकिन इस साल बाइक के साथ एक स्कारपियो भी हमारे साथ जा रही है। सबसे पहले मैंने बाइक से यह यात्रा करने के बारे में अपने ब्लॉग के सूचना पट में लिख दिया था जिससे फ़ायदा यह होता है कि कोई पाठक भी हमारे साथ जाने का इच्छुक हो तो समय रहते वो भी अपनी तैयारी कर सकता है, 

सबसे पहले तो सिर्फ़ दो ही बाइक इस यात्रा के तैयार हुई थी एक मेरी दूसरी मनु प्रकाश त्यागी की, लेकिन जैसे जैसे समय बीतता रहा वैसे ही दिल्ली के दरियापुर गाँव के रहने वाले राजेश सहरावत ने भी फ़ोन से अपने इरादे जाहिर कर दिये कि मैं भी इस यात्रा में जाऊँगा। 

लेकिन जैसे-जैसे समय नजदीक आता गया, वैसे-वैसे राजेश भाई का कार्यक्रम बाइक की जगह कार से यात्रा करने का करने लगा। मैंने उन्हें समझाया कि भाई यह रूट कार के लायक बिल्कुल भी नहीं है, आपकी कार सडक के बडे-बडे खडडों में अटक जायेगी, तो उन्होंने कहा कि जीप ले चलूं, मुझे पता था कि उनके पास जीप नहीं है, और रही बात कोई जीप वाला ऐसी मस्तानी सुन्दर जगह पर वो भी आठ-दस दिन के लिये आसानी से क्यों जायेगा? हम जैसे तो इसलिये चले जाते है कि हमे पहाडों से दीवानगी की हद से भी ज्यादा प्यार है। श्रीखण्ड यात्रा जो हमने पिछले साल ही बाइक से की थी उसके एक साथी विपिन ने पहले से अपनी एडवांस बुकिंग मेरी बाइक पर की हुई थी। 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...